Panna News: अवैध रूप से भण्डारण पर जप्त की गई रेत में चार डम्फर रेत की हुई चोरी

अवैध रूप से भण्डारण पर जप्त की गई रेत में चार डम्फर रेत की हुई चोरी
  • अवैध रूप से भण्डारण पर जप्त की गई रेत में चार डम्फर रेत की हुई चोरी
  • अवैध भण्डारणकर्ता पर चोरी का आरोप, मामला दर्ज

Panna News: अवैध रूप से भण्डारण पर खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा जप्त की गई १६ डम्फर रेत में से ट्राली में भरकर चोरी से आरोपी भण्डारणकर्ता द्वारा चार डम्फर के लगभग रेत चोरी करके ले जाने को लेकर पवई थाना पुलिस द्वारा आरोपी राजेन्द्र पाण्डेय पिता स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद पाण्डेय निवासी पटोरी के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(२)के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना को लेकर ग्राम पंचायत पटोरी के सचिव जय सिंह पिता भगवान सिंह उम्र ४६ वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें उसने बताया कि दिनांक ०९ अक्टूबर २०२४ को खनिज विभाग पन्ना एवं राजस्व विभाग पवई की संयुक्त टीम द्वारा पटोरी तालाब के पास रोड पर रखी १६ डम्फर रेत जो राजेन्द्र पाण्डेय निवासी पटोरी के द्वारा अवैध रुप से भण्डारण करके रखे पाये जाने जप्त की गई थी तहसीलदार पवई श्रीमती प्रीति कबीर पंथी एवं सहायक खनिज अधिकारी ए.के. गुुप्ता द्वारा जप्त की गई रेत को मुझे पंचायत सचिव तथा सहायक सचिव श्रीमती विनीता सिंह को सुपुर्द की गई थी

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन

जिसकी देखरेख मेरे द्वारा की जा रही थी जो दिनांक १५ से १७ दिसम्बर के दौरान राजेन्द्र पाण्डेय के द्वारा टै्रक्टर ट्राली लगाकर जप्त की गई रेत को चोरी से भरकर लगभग ४ डम्फर रेत ले जाई गई है जिसकी सूचना मेरे द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को दी गई तथा इस संबंध में आवेदन तहसीलदार पवई एवं खनिज विभाग पवई को कार्यवाही हेतु राजेन्द्र पाण्डेय के विरूद्ध आवेदन दिया गया था। पंचायत सचिव द्वारा आरोपी राजेन्द्र पाण्डेय निवासी पटोरी के विरूद्ध जप्तशुदा रेत में से चार डम्फर रेत अपने टै्रक्टर में भरकर चोरी कर लिए जाने की कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सामाजिक संपरीक्षा सभा का हुआ आयोजन

Created On :   30 Nov 2024 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story