- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीन विवाद में मारपीट कर जान से...
Panna News: जमीन विवाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी

Panna News: अजयगढ थाना के देवपुरा पिष्टा निवासी फरियादी रामखिलावन उम्र 42 वर्ष ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके चाचा रामप्यारे की जमीन पर गांव के रामदीन बसोर और कमलू बसोर द्वारा न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान फरियादी के चचेरे भाई अवधराम ने 112 डायल पुलिस को कॉल किया पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भाग गए इसके बाद रात्रि में करीब 09:30 बजे जब फरियादी रामखिलावन घर लौट रहा था तभी गांव के संतोष बसोर व दिलीप बसोर ने रास्ता में रोककर गालियां दी वहीं राजेन्द्र बसोर डण्डा लेकर आया और रामखिलावन के नाक पर मारा।
जिससे खून निकलने लगा उसी दौरान राजेश ने राम खिलावन की कॉलर पकडकर उसको थप्पड मार दिए। शोर मचाने पर छोटा अहिरवार, जयकरण अहिरवार और अवधराम ने बीच-बचाव किया तब आरोपी जाते समय धमकी दे रहे थे कि अगली बार मिले तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया हैं।
Created On :   23 Sept 2025 4:54 PM IST