Panna News: ग्राम पंचायत द्वारी में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का जिम्मेदार कौन

ग्राम पंचायत द्वारी में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे का जिम्मेदार कौन

Panna News: जिले की एक ग्राम पंचायत में दबंग व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक नाले के पास अवैध रूप से शौंचालय टैंक बनाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी जानकारी होने के बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यह घटना ग्राम पंचायत के रतनपुरा घाट की है जहां गांव के लोग दैनिक निस्तार के लिए आते हैं। इस जगह पर एक हनुमान मंदिर भी है जिससे यह स्थान धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र है।

अवैध निर्माण और पेड़ों की कटाई

ग्रामीणों के अनुसार रामचरण रैकवार नामक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर यह अवैध निर्माण शुरू किया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस दौरान वहां लगे दर्जनों अमरूद और कैथा के पेड़ों को भी बेरहमी से काट दिया गया है। यह मामला न सिर्फ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का है बल्कि सार्वजनिक स्थान को दूषित करने का भी है जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस अवैध निर्माण को रोकने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह है कि इस गंभीर शिकायत पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।

इनका कहना है

मेरी जानकारी के अनुसार संबधित व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य की किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। आपने जो जानकारी संज्ञान में लाई है उसकी जांच करवाई जाएगी।

कुम्मेद सिंह ठाकुर

रोजगार सहायक ग्राम पंचायत द्वारी

Created On :   23 Sept 2025 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story