Panna News: सेवा पखवाड़ा अंतर्गत संडे ऑन साइकिल का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दिया फिट रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत संडे ऑन साइकिल का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने दिया फिट रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
  • सेवा पखवाड़ा अंतर्गत संडे ऑन साइकिल का हुआ आयोजन
  • प्रतिभागियों ने दिया फिट रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Panna News: सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत रविवार को सुबह पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क से साइकिल रैली निकाली गई। इस संडे ऑन साइकिल रैली को पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली में स्थानीय विधायक सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों ने भी सहभागिता की। शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण के दौरान संडे ऑन साइकिल के जरिए उत्तम स्वास्थ्य के संकल्प के साथ नशा से दूर रहने का संदेश भी दिया गया। पन्ना विधायक ने इस अवसर पर कहा कि देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम स्वस्थ्य रहकर ही इसमें अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर सकेंगे। इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जाए। साथ ही स्वच्छता के महत्वपूर्ण अभियान में भी सहभागी बनें।

Created On :   22 Sept 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story