Panna News: पेड़ से टकराकर पलटी यात्री बस,एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बस में सवार अन्य यात्रियों को भी आई मामूली चोटें

पेड़ से टकराकर पलटी यात्री बस,एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल, बस में सवार अन्य यात्रियों को भी आई मामूली चोटें
  • पेड़ से टकराकर पलटी यात्री बस,एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल
  • बस में सवार अन्य यात्रियों को भी आई मामूली चोटें

Panna News: पन्ना-सतना हाइवे मार्ग स्थित कोतवाली पन्ना की सीमा क्षेत्र अंतर्गत काष्ठागार के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में आ गया बस में सवार कुछ यात्री महिला व पुरूष बस पलटने की वजह से चोटिल हो गए वहीं संतोषी पाण्डेय पति सतेन्द्र पाण्डेय उम्र ३५ वर्ष नाम की महिला जो छतरपुर जा रही थी बस पलटने से आई अधिक चोटो के चलते गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे राहगीरों द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया और उनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। महिला के दांत टूट गए है एवं कंधे पर चोटे बताई जा रही है। वहीं चिकित्सक ने जांच के बाद सिटी स्क्रीन के लिए कहा क्योकि महिला के जबड़े में ठोकर बताई जा रही है।

शेष अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी जांच की गई तथा अधिक चोटे नही होने की वजह से उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। बस में सवार कुछ यात्रियो ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था और वह अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे पहले बस पेड़ से टकराई और सडक़ पलट गई। गनीमत यह रही कि पेड़ से टकराने के बाद बस की गति धीमी हो गई और बस जब पलटी तो कोई बडा हादसा नही हुआ। बताया गया कि पाण्डेय बस सर्विस यात्री बस क्रमांक एमपी-३५-पी-०२४६ गुनौर से पन्ना की ओर आ रही थी और काष्ठागार के समीप सुबह ०८:३० बजे पेड़ से टकराते हुए पलट गई। घटना के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच गई और बस के अंदर फंसे लोगो को बाहर निकलवाया गया जो यात्री चोटिल हुए थे उन्हें एम्बूलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

पलटी बस को उठाने जोर अजमाइस करते नजर आए लोग

काष्ठागार के समीप सडक़ मार्ग पर पलटी यात्री बस का वीडियो सामने आया है जिसमें बस की पूरी एक साइड सडक़ पर बस पलटने के बाद नजर आ रही है और उसी साइड से वहां पर मौजूद कुछ लोगो द्वारा हाथ से धक्का देकर पलटी बस को उठाने का प्रयास कर रहे है। अधिक संख्या में मौजूद लोगो द्वारा बस को धक्का देने बस हिचकोले मार रही है और इस दौरान बस को धक्का देकर उठा रहे लोग बातचीत करते हुए हंसते हुए भी नजर आ रहे है। लोगो के इस तरह से बस को उठा रहे लोगो का वीडियो सामने आने के बाद लोगो द्वारा इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते की जा रही है। जिसमें लोग कह रहे है कि बिना किसी सुरक्ष उपकरणो के इस तरह से बस को उठाने से जोर आजमाइस करते नजर आ रहे है वह एक और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है।

Created On :   22 Sept 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story