- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर में उल्लास नवभारत साक्षरता...
Panna News: शाहनगर में उल्लास नवभारत साक्षरता शिविर का आयोजन

By - Bhaskar Hindi |21 Sept 2025 4:09 PM IST
- शाहनगर विकासखन्ङ के विद्यालयों में उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा
- शाहनगर में उल्लास नवभारत साक्षरता शिविर का आयोजन
Panna News: शाहनगर विकासखन्ङ के विद्यालयों में उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा का आयोजन सुबह 10बजे से सायं ०5 बजे तक कराया गया जिसमें शाहनगर का निर्धारित लक्ष्य 10500 था जिसमें 10259 परिक्षात्री शामिल हुये। शाति पूर्ण परीक्षायें संचालित कराई गईं। इस अवसर पर शाहनगर बीआरसी अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया की इन परीक्षाओं में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के असाक्षर नागरिकों के लिए आयोजित बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा कराई गयी है। इस परीक्षा के माध्यम से ऐसे नागरिक जो शिक्षा से वंचित रह गए थेए उन्हें साक्षर और संख्यात्मक बनाया जाता है और यह परीक्षा उनके कौशल का मूल्यांकन करती है। इसमें सभी परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा दी।
Created On :   21 Sept 2025 4:09 PM IST
Next Story