Panna News: संभागीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, हर श्रेणी में रहा पन्ना के खिलाडियों का दबदबा

संभागीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, हर श्रेणी में रहा पन्ना के खिलाडियों का दबदबा
  • संभागीय शालेय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • हर श्रेणी में रहा पन्ना के खिलाडियों का दबदबा

Panna News: 69वीं सागर संभागीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन पॉलिटेक्निक मैदान में पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य और कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग अंडर-19 और अंडर-14 उम्र समूह की खो-खो की स्पर्धां आयोजित की गई। जिसमें सागर संभाग के सभी ०6 जिलों सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना के 288 खिलाडियों ने भाग लिया। समापन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया। प्रतिवेदन वाचन जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया। पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया ने किया।

पन्ना के खिलाडियों का दबदबा हर श्रेणी में रहा

खो-खो के चार वर्गों की प्रतियोगिताओं में मेजबान पन्ना टीम का बोलबाला रहा। सभी चारों फाइनल में पन्ना की टीम पहुंची जिसमें दो में पन्ना टीम विजेता और शेष दोनों में पन्ना टीम उपविजेता रही।अंडर-14 बालिका में पन्ना विजेता और छतरपुर उपविजेता रहे जबकि अंडर-14 बालक में पन्ना उपविजेता और छतरपुर विजेता रहे। अंडर-19 बालक वर्ग में पन्ना विजेता और दमोह उपविजेता रहे जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में पन्ना उपविजेता और सागर विजेता रहे। समापन के अवसर पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाडियों को विनर और रनर ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही सभी ०6 जिलों के दल प्रबंधकों, आवास व्यवस्था के लिए डायमंड पब्लिक स्कूल, अरविंदो स्कूल, प्रज्ञा ज्ञान मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य, कस्तूरबा गांधी छात्रावास क्रमांक एक और दो की अधीक्षकों तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पंकज श्रीवास्तव और लगभग 30 सहयोगी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी पारितोषिक प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था तथा खेल के संयोजक के रूप में सहयोग देने के लिए डायमंड पब्लिक स्कूल के संचालक सेवकलाल कुशवाहा का शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट करके शिक्षा विभाग की ओर से उनका विशेष सम्मान मुख्य अतिथि विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने सागर संभाग के खेल ध्वज का अवतरण कर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया। जिसका नेतृत्व फील्ड मार्शल समीम खान व मनोज खरे ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील पाण्डेय, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार, नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, सेवानिवृत्ति प्राचार्य राजकुमार बिल्थरिया, निर्मल कुमार मिश्रा, पहलवान सिंह, अमित परमार, संदीप खरे, अवधेश खरे, मनीष दुबे, हर्षिता विश्वकर्मा, रामकेश पटेल, नम्रता सिंह, गौसिया बेगम, निशा खान इरफान खान, वसीम खान, देव विश्वकर्मा, मुस्तकीम खान, शमीम सिद्दकी, सृष्टि श्रीवास्तव, सुजाता भालिया, दीपा चतुर्वेदी, विभा गुलाटी, आदित्य द्विवेदी, गजेंद्र यादव, लॉरेंस, टेक बहादुर सिंह, नवीन नामदेव, राजा भैया और बाबूलाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पन्ना में ही होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने बतलाया की जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर सभी ०6 जिलों के उत्कृष्ट खिलाडियों को मिलाकर सागर संभाग की चारों वर्गों के 12-12 खिलाडियों की खो-खो टीमें चयनित की जाएगी । चयन समिति में सभी जिलों के निष्पक्ष चयनकर्ताओं को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके बाद अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आगामी ०1 नवंबर से 5 नवंबर तक पन्ना में ही आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व वर्ष 2023 में भी पन्ना में पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

Created On :   21 Sept 2025 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story