- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अचानक गिरी कच्चे मकान की दीवाल,...
Panna News: अचानक गिरी कच्चे मकान की दीवाल, बाल-बाल बचा गरीब परिवार

- अचानक गिरी कच्चे मकान की दीवाल
- बाल-बाल बचा गरीब परिवार
Panna News: बृजपुर कस्बा के सोनी मोहल्ला में १० बाई १५ फिट के कच्चे पुराने घर की दीवाल भरभरा कर गिए गई। अचानक दीवाल गिरने से घर के अंदर मौजूद ५५ वर्षीय राजेन्द्र कुमार सोनी पिता परमलाल सोनी सहित उसके परिवार के सदस्यगण पत्नी नीतू ४५ वर्ष, पुत्री रानी सोनी १७ वर्ष एवं दो पुत्र अंश १३ वर्ष व नक्श ०८ वर्ष दीवाल के मलबे की चपेट में आ गए किन्तु गनीमत इस बात की रही कि मोहल्ले के लोगों द्वारा दीवाल गिरने के बाद मलबे में फंसे परिवार के पांचो सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया गया कि राजेन्द्र कुमार सोनी जिसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है और पुराने छोटे से कच्चे घर में रहकर वह मजदूर करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। गत दिवस दिनांक १८ सितम्बर की रात्रि को बृजपुर में हुई तेज बारिश के दौरान रात्रि करीब ११:३० बजे राजेन्द्र के घर की कच्ची दीवाल अचानक गिर गई जिससे घर के अंदर मौजूद सभी पांच सदस्य दीवाल के मलबे में फंसकर गिर गए।
परिवार के सदस्यों के चींखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोस तथा गांव के लोग तुरंत वहां पहुंचे और मलबा हटवाकर पांचो लोगो को सुरक्षित निकाला गया बताया गया है कि पुत्री रानी सोनी उम्र १७ वर्ष को मामूली चोटे हैं। गरीब परिवार का छोटा आशियाना ढह जाने के बाद अब परिवार के लोग कहां रहे यह समस्या खडी हो गई है लोगों का कहना है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लोगो के पक्के घर बनवाये जा रहे है किन्तु जिन लोगो को सबसे पहले इस योजना की आवश्यकता है अभी तक लाभ नही मिला है। ऐसी स्थिति राजेन्द्र कुमार सोनी की है जिन्हें अब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिल जाना चाहिए था परंतु नहीं मिला है।
Created On :   20 Sept 2025 12:44 PM IST