- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री प्राणनाथ जी प्रगटन दिवस की...
Panna News: श्री प्राणनाथ जी प्रगटन दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली भव्य शोभायात्रा

- महामति श्री प्राणनाथ जी के प्रगटन दिवस
- श्री प्राणनाथ जी प्रगटन दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली भव्य शोभायात्रा
Panna News: महामति श्री प्राणनाथ जी के प्रगटन दिवस पर नगर के प्रमुख मार्गो में भव्य शोभा यात्रा श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गो से निकली महामति जी की शोभायात्रा का नगर के लोगों ने भव्य स्वागत किया एवं शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कर कर उनका भी स्वागत किया गया। शोभायात्रा श्री प्राणनाथ जी मंदिर के मुख्य द्वार कमानी दरवाजे से शाम ०5:30 बजे प्रारंभ हुई जो श्री प्राणनाथ चौक होते हुए अजयगढ़ चौराहा, बड़े बाजार से होते हुए बलदाऊ जी मंदिर, कोतवाली चौक, गांधी चौक से होती हुई वापस कमानी दरवाजे पहुंची।
शोभा यात्रा की भव्यता की झलक इस बात से भी दिख रही थी कि शोभा यात्रा के साथ चल रहे हैं श्रद्धालुओं में विद्वान, विदुषी, पुजारी, महिलाएं, बड़े बुजुर्ग, युवक बच्चे सभी विशेष उत्साह के साथ शामिल रहे। मंदिर ट्रस्ट के पूर्व सचिव राकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रूप से श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव प्रेम कुमार शर्मा ट्रस्ट के न्यासी प्रेम किशोर शर्मा, अनिल शर्मा, चिदानंद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, दीपराज शर्मा सहित अन्य प्रदेशों से आए हुए भी श्रद्धालु सुंदरसाथ तथा स्थानीय धामी समाज के लोग शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभा यात्रा में जगह-जगह श्री जी की आरती की गई।
Created On :   20 Sept 2025 12:42 PM IST