Panna News: मां-बेटे की हत्या को लेकर जिला कांग्रेस ने किया थाना अजयगढ़ का घेराव, सौंपा ज्ञापन कहा दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी

मां-बेटे की हत्या को लेकर जिला कांग्रेस ने किया थाना अजयगढ़ का घेराव, सौंपा ज्ञापन कहा दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी
  • मां-बेटे की हत्या को लेकर जिला कांग्रेस ने किया थाना अजयगढ़ का घेराव
  • सौंपा ज्ञापन कहा दोषियों की जल्द हो गिरफ्तारी

Panna News: गत दिवस अजयगढ़ कस्बा में माधवगंज मोहल्ला में अज्ञात हत्यारों द्वारा 25 वर्षीय महिला सोनू कुशवाह तथा उसके 5 वर्ष के बेटे की निर्ममतापूर्वक पूर्वक हत्या कर दी गई थी उक्त घटनाक्रम को लेकर पूरे जिले में आक्रोश का माहौल कायम है तथा तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंची है जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है इसी बात को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में अजयगढ़ थाना का घेराव कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। उक्त घेराव के दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायकद्वय श्रीकांत दुबे, कल्पना वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री खान ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है तथा कहा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरे जिले में पुलिस थानों का घेराव करते हुए आंदोलन करेगी। पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में जिले की कानून व्यवस्था लचर है जिससे लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।

नवागत पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करें तथा आम लोगों को तत्काल न्याय मिले। इसके बाद उक्त घटनाक्रम सहित अन्य मुद्दों को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक महेंद्र बागरी, प्रभारी भूपेंद्र राहुल, भरत मिलन पाण्डेय, श्रीमती रमा बुंदेला, दादूराम मिश्रा, आनंद शुक्ला, भानू राजा, शंकर द्विवेदी, मार्तण्ड देव बुंदेला, जन्मेजय अरजरिया, सत्यजीत सिंह परमार, अंकित शर्मा, डॉ. कदीर खान, आशीष यादव, हसीब खान, स्वतंत्र अवस्थी, जय राम यादव, देबू गौड, आकाश जाटव, रहीमा खातून, जगदीश यादव, अभिषेक चौरसिया, पेसनी अहिरवार, मैकू नन्ना, केसरी अहिरवार, रामदास जाटव रविंद्र मिश्रा, हिम्मत बागरी, श्रवण तिवारी, बालू सोनकर, बुद्धू प्रजापति, पिंकू सिद्दकी, रवि यादव, विकास तिवारी व जीतू यादव सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Created On :   20 Sept 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story