- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आदिवासी आय और ग्रामीणों के पोषण में...
Panna News: आदिवासी आय और ग्रामीणों के पोषण में सुधार करेगा महुआ लड्डु, जेके सीमेंण्ट का सराहनीय प्रयास

- आदिवासी आय और ग्रामीणों के पोषण में सुधार करेगा महुआ लड्डु
- जेके सीमेंण्ट का सराहनीय प्रयास
Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत वन धन विकास केन्द्र कल्दा को जे.के. सीमेण्ट द्वारा अपने कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत सहयोग प्रदान किया गया है। अक्टूबर २०२५ से मार्च २०२६ तक जेके सीमेण्ट प्रत्येक माह महुआ लड्डु की खरीद वन धन केन्द्र कल्दा से करेगा। इन लड्डुओं का वितरण आंगनबाडी केन्द्रों व विद्यालयों में पोषण आहार के रूप में किया जायेगा। महुआ मध्य भारत के जंगलों में पाया जाने वाला अत्यंत उपयोगी वृक्ष है। इसके फूलों का संग्रहण आदिवासी संग्राहक प्राय: अप्रैल, मई के महीनों में करते हैं। सुखाए गए महुआ फूलों को पीसकर आटे एवं अन्य प्राकृतिक सामग्रियों के साथ मिलाकर स्वादिष्ट लड्डु बनाए जाते हैं। महुआ लड्डु का सेवन ऊर्जा प्रदान करता है यह आयरन, कैल्शियम एवं प्राकृतिक शर्करा का अच्छा स्त्रोत है और बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के रूप में लाभकारी सिद्ध होता है।
वन धन विकास केंद्र कल्दा आदिवासी संग्राहकों को संगठित कर उनके द्वारा एकत्रित किए गए वनोपज का मूल्य संवर्धन करता है। इस केंद्र के माध्यम से स्थानीय आदिवासी महिलाएँ और संग्राहक प्रसंस्करण पैकेजिंग और विपणन की गतिविधियों में भागीदारी कर रहे हैं। जिससे उनकी आय और आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है। महुआ लड्डु का वितरण बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के साथ-साथ स्थानीय आदिवासी समुदाय को भी स्थायी आजीविका का अवसर प्रदान करेगा। लड्डुओं के नमूनों का परीक्षण पहले एफएसएसएआई मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में कराया जाएगा। जिससे गुणवत्ता एवं सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संवर्धन और आदिवासी समाज की आय वृद्धि दोनों ही मोर्चों पर एक महत्वपूर्ण कदम है।
Created On :   20 Sept 2025 12:13 PM IST