- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय खेल प्रतियोगिता का सांसद व...
Panna News: संभागीय खेल प्रतियोगिता का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ, छ: जिलों के २८८ खिलाडी ले रहे हैं भाग

- संभागीय खेल प्रतियोगिता का सांसद व विधायक ने किया शुभारंभ
- छ: जिलों के २८८ खिलाडी ले रहे हैं भाग
Panna News: खुजराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में ६९वीं सागर संभागीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ पालीटेक्निक मैदान पर किया गया। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के वार्षिक खेल कैलेण्डर के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में खो-खो बालक और बालिका वर्ग के 14 वर्ष और 19 वर्ष स्कूली खिलाड़ी भाग ले रहे जिसमें सागर संभाग के सभी ०6 जिलों सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मेजबान पन्ना के कुल 288 स्कूली बालक और बालिकाएं प्रतिभागिता कर रही है। उद्घाटन समारोह में सभी जिलों के खिलाडियों ने फील्ड मार्शल समीम खान और मनोज खरे के नेतृत्व में अपने ध्वज के साथ मार्च पास्ट कर सागर संभाग के खेल ध्वज और मुख्य अतिथियों को सलामी दी। इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजा और सागर संभाग के खेल दिवस का आरोहण किया गया। पन्ना जिले की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शिवानी ने सभी खिलाडियों को खेल भावना की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना में पूर्ण सुविधाओं सहित खेल मैदान बनाए जाने का वचन दिया।
उन्होंने सभी खिलाडियों को पंचायत स्तर से राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक होने वाले आगामी सांसद खेलों की भी सभी खिलाडियों को जानकारी देते हुए सभी को खेलों में भाग लेंगे प्रोत्साहित किया। विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी खिलाडियों को हमेशा ऊर्जावान रहने के टिप्स दिए। इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया प्रतिवेदन वाचन जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया ने किया। समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हर्षिता विश्वकर्मा व इरफान खान के नेतृत्व में फिटनेस एकेडमी के खिलाडियों ने वुशु व जूडो कराटे की एक शानदार प्रस्तुति दी।
इनकी रही उपस्थिति
उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, जिला पंचायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, एसडीएम संजय नागवंशी, एसडीओपी शिव प्रताप सिंह बघेल, नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा, यातायात प्रभारी नीलम लक्ष्कार, अशोक कुमार मिश्रा प्राचार्य जयकरण पटेल, डीसीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव शिवकुमार मिश्र, सचिव अमर बहादुर सिंह रवींद्र शुक्ला, श्रीमती शारदा पाठक, विनोद तिवारी, कमल लालवानी, जयप्रकाश चतुर्वेदी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, सेवक लाल कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता को संपन्न कराने में पहलवान सिंह, शमीम अहमद, मुस्तकीम खान, पंकज श्रीवास्तव, शेषमणि द्विवेदी, अमित परमार, नम्रता सिंह, टेक बहादुर सिंह, मनीष दुबे, देव विश्वकर्मा, धन प्रसाद शर्मा, बाबूलाल कोरी, नवीन नामदेव, अवधेश खरे, वसीम खान, आकाश जोशी, नम्रता सिंह, सुनील पाण्डेय, सत्य नारायण बुंदेला, अनीता चौबे, अनुराधा शर्मा, अमित श्रीवास्तव, असलम मोहम्मद, तरन्नुम खान, आदित्य द्विवेदी, रामकेश पटेल, गजेंद्र सिंह यादव, सृष्टि श्रीवास्तव, विभा गुलाटी, निशा बानो, आशीष खरे, जबर खान का प्रमुख रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा ह।ै इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बालक और बालिका वर्ग की चार टीम चयनित की जाएगी जो राज्य स्तर पर सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Created On :   19 Sept 2025 4:25 PM IST