Panna News: पन्ना में महिला को मिले एक साथ आठ हीरे, बनीं लखपति, हीरा कार्यालय में जमा कराया हीरा, कुछ दिनों पूर्व लगाई थी खदान

पन्ना में महिला को मिले एक साथ आठ हीरे, बनीं लखपति, हीरा कार्यालय में जमा कराया हीरा, कुछ दिनों पूर्व लगाई थी खदान
  • पन्ना में महिला को मिले एक साथ आठ हीरे, बनीं लखपति
  • हीरा कार्यालय में जमा कराया हीरा
  • कुछ दिनों पूर्व लगाई थी खदान

Panna News: अपने बेशकीमती हीरों के लिए मशहूर मध्यप्रदेश का पन्ना जिला एक बार फिर चर्चा में है। यहां की रत्नगर्भा धरती ने एक महिला को एक ही दिन में आठ हीरे देकर लखपति बना दिया है। यह चमत्कार बुधवार 17 सितंबर को हुआ। बडगड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार ने हजारा मुड्ढा इलाके में अपनी उथली खदान लगाई थी। नियमानुसार उन्होंने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया था। जब उन्होंने अपनी खदान से मिट्टी की जांच की तो उन्हें एक साथ आठ हीरे मिले। रचना गोलदार के कुल 3 बच्चे हैं। इनमें एक लडकी और 2 लडके हैं। दोनों लडके बाहर प्राइवेट जॉब करते हैं, लडकी की शादी हो गई है। पति भी हीरा खदान का ही काम करते हैं। महिला ने बताया कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारेगी और आगे भी हीरे की खदान लगाएगी।

हीरा अधिकारी रवि पटेल के अनुसार यह सभी हीरे जेम क्वालिटी के हैं जिनका वजन क्रमश: 0.58, 0.16, 0.40, 0.14, 0.46, 0.23, 0.79 और 0.34 सेंट है। जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है। इन हीरों की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है। रचना गोलदार ने बुधवार शाम को ही यह सभी हीरे पन्ना के कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिए। इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में मिली रकम में से सरकार की रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि रचना को सौंप दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पटी हीरा खदान से एक आदिवासी महिला को भी तीन हीरे मिले थे। पन्ना की धरती एक बार फिर अपनी कृपा बरसा रही है और लोगों को रातोंरात अमीर बना रही है।

Created On :   19 Sept 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story