Panna News: पार्टनर हडप गया १५० कैरेट का खदान में निकला हीरा, हीरा अधिकारी तथा पुलिस तक पहुुंची शिकायत

पार्टनर हडप गया १५० कैरेट का खदान में निकला हीरा, हीरा अधिकारी तथा पुलिस तक पहुुंची शिकायत
  • पार्टनर हडप गया १५० कैरेट का खदान में निकला हीरा
  • हीरा अधिकारी तथा पुलिस तक पहुुंची शिकायत

Panna News: पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर पटी स्थित हीरा खदान में कथित रूप से १५० कैरेट का हीरा मिलने और उसे हीरा खदान में शािमल एक पार्टनर द्वारा हडप लिए जाने के संबध में शिकायती मामला सामने आया है। मामले की शिकायत जिले के हीरा अधिकारी के साथ ही कोतवाली पन्ना में खदान संचालक जय बहादुर सिंह पिता बलवीर सिंह निवासी इटमा गौराहाई जिला रामनगर जिला मैहर द्वारा की गई है। जय बहादुर द्वारा जिले के हीरा अधिकारी को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया गया है कि कृष्णा कल्याणपुर पटी में हीरा खदान के लिए उसे १३ फरवरी २०२५ को पट्टा जारी किया गया था जिस पर उसने पंाच अन्य लोगों किशोर खोडे निवासी इन्दौर, नरेन्द्र कुमार सेन निवासी बिलखुरा जिला पन्ना, दयाराम पटेल निवासी बिलखुरा जिला पन्ना, महेन्द्र सिंह गौड़ निवासी ग्राम मठली पन्ना तथा प्रकाश पटेल निवासी ग्राम बिलखुरा पन्ना को खदान में पार्टनर करते हुए खदान का काम शुरू करवाया गया।

दिनांक ०५ सितम्बर २०२५ को खदान में लगभग १५० कैरेट का हीरा निकला है यह जानकारी पार्टनर किशोर खेडे द्वारा फोन पर दी गई और उसकी फोटो भेजी गई और बताया कि अन्य पार्टनरों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। हीरा पार्टनर दयाराम पटेल के पास हीरा रखा है सभी पार्टनरों के साथ हीरा कार्यालय में जाकर हीरा जमा करवा दें जिसके बाद दिनांक ०६ सितम्बर २०२५ को वह दयाराम पटेल के पास गया तथा चलकर हीरा कार्यालय में हीरा जमा करने की बात कही गई तो दयाराम खदान में हीरा मिलने और हीरा उसके पास होने की बात से पलट गया। जिसके बाद कोतवाली पन्ना में मेरे द्वारा शिकायत की गई है। हीरा अधिकारी को दिए गए आवेदन मेें जय बहादुर ने इस बात अंदेशा जताया है कि खदान का पट्टा बनवाकर दयाराम अपने अथवा अपने रिश्तेदारों के नाम पर हीरा कार्यालय में हीरा जमा कर सकता है जो कि न जमा किया जाये और न ही नीलामी में रखा जाये। शिकायतकार्ता द्वारा आवेदन के साथ कथित रूप से खदान से निकले लगभग १५० कैरेट हीरे की फोटो भी दी गई है।

इनका कहना है

शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जायेगी।

रोहित मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना

Created On :   18 Sept 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story