Panna News: श्रीमद् भागवत कथा महापर्व सम्पन्न, सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष ने किया भावविभोर

श्रीमद् भागवत कथा महापर्व सम्पन्न, सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष ने किया भावविभोर
  • श्रीमद् भागवत कथा महापर्व सम्पन्न
  • सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष ने किया भावविभोर

Panna News: पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज के श्रीमुख से चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापर्व 18 सितम्बर को भावुक वातावरण में संपन्न हुआ। सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष और कथा विश्राम की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को गहन भक्ति से अभिभूत कर दिया। स्वामी आत्मानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि सुदामा चरित्र मित्रता सरलता और सच्चे प्रेम का सर्वोत्तम उदाहरण है। धन नहीं बल्कि भाव और निष्ठा ही सबसे बड़ी संपत्ति हैं। परीक्षित मोक्ष संदेश देता है कि मृत्यु के क्षण में भी श्रीहरि का स्मरण जीवन को मुक्त कर देता है।

कथा मंचन में श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का अभिनय देखकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। नन्हें कलाकार मनमोहन ने श्रीकृष्ण और दूसरे बाल कलाकार ने सुदामा का अभिनय कर वातावरण को भक्ति और करुणा से भर दिया। परीक्षित मोक्ष प्रसंग में हरि बोल हरि बोल के जयकारों और समापन श्लोकों के साथ श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भजनों, शंखनाद पुष्पवृष्टि और मृदंग की स्वर लहरियां देर तक गूंजती रहीं। स्वामी ने कहा कि कथा का समापन भले हो जाए मगर भागवत के संदेश जीवन में प्रतिदिन जागने चाहिए यही इसकी सच्ची पूर्णाहुति है। शुक्रवार 19 सितम्बर को कथा समापन अवसर पर विशाल हवन, पूजन एवं भंडारा का आयोजन होगा। इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।

Created On :   19 Sept 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story