- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई स्थित पतने नदी में डूबने से...
Panna News: पवई स्थित पतने नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, पितृपक्ष अमावस्या पर कलेहन घाट में कुशा दान करने गया था युवक

- पवई स्थित पतने नदी में डूबने से युवक की हुई मौत
- पितृपक्ष अमावस्या पर कलेहन घाट में कुशा दान करने गया था युवक
Panna News: पन्ना जिले के पवई मुख्यालय के समीप से निकली पतने नदी के कलेहन घाट में नदी के पानी में डूब जाने से एक २६ वर्षीय युवक की मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक विवेक पाण्डेय पितृपक्ष के आज अंतिम दिन अमावस्या तिथि पर अपने चाचा सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय को जल तर्पण करते हुए कुशा दान करने के लिए गया था। सुबह करीब ०९ बजे कुशा दान करने के बाद नहाने के लिए नदी में कूद गया और गहरे क्षेत्र में नदी के पाने में डूबकर लापता हो गया। वहां मौजूद लोगो ने अचानक इस घटनाक्रम को देखा तो युवक के बाहर आने का इंतजार करने लगे और इसके कुछ देर बाद ही मौजूूद लोगो ने जो तैरना जानते थे उनके द्वारा डुबकी लगाकर युवक की खोजबीन शुरू की गई।
पता नही चलने पर तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो तक जानकारी पहुंची तो वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई तथा लापता हुए युवक का पता लगाने के लिए सर्चिंग आपरेशन शुरू किया गया। टीम द्वारा करीब दो घंटे की लंबी खोज के बाद सुबह ११ बजे मृतक का नदी मे डूबा शव खोज लेने मे सफलता प्राप्त की तथा शव को नदी से बाहर लाया गया। मौके पर पहुंची पवई थाने की पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाही करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक युवक पवई के वार्ड क्रमांक ११ का रहने वाला था।
Created On :   22 Sept 2025 2:08 PM IST