- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अतिक्रमणकारी पर चला प्रशासन का...
Panna News: अतिक्रमणकारी पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बृजपुर में पुराना आम रास्ता हुआ साफ कार्यवाही के द्वौरान जमकर हुआ वादविवाद

- अतिक्रमणकारी पर चला प्रशासन का बुलडोजर
- बृजपुर में पुराना आम रास्ता हुआ साफ कार्यवाही के द्वौरान जमकर हुआ वादविवाद
Panna News: ग्राम पंचायत में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षो पुराने रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाही में उपस्थित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटा दिया। यह रास्ता संजीव संजु अहिरवार पिता लखन अहिरवार द्वारा आम रास्ते मे खखरी से घेरा कर किया गया और इतना ही नही शासकीय बोर पर भी कब्जा किये था जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं और अतिक्रमणकर्ता को कई बार नोटिस देकर समझाया भी गया लेकिन उसने आबादी वाली इस जमीन को खाली करने से साफ इंकार कर दिया और अतिक्रमण करना जारी रहा। इसके बाद आज पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ता की तरफ से शंभू अहिरवार पिता मांगी अहिरवार और टीम के बीच तीखी बहस भी हुई लेकिन प्रशासन अपने फैसले पर अडिग रहा। जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया और रास्ता आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि सरकारी और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही शंम्भू अहिरवार पिता मांगी अहिरवार उम्र 60 के द्वारा शांति भंग करने और बलवा करने का भरपूर प्रयास किया जिससे मौजूद पुलिस वाले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शंभू अहिरवार को शांतिपूर्ण ढंग से थाना लेकर गए।
इनका कहना यह
जनसुनवाई में ग्रामीणों के द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था जिसके संबंध में संजीव अहिरवार पिता लखन अहिरवार को लगभग चार बार नोटिस दिए गए उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जिसको लेकर पंचायत में कार्रवाही की है
शकुंतला अहिरवार
सरपंच बृजपुर
ग्राम पंचायत बृजपुर के द्वारा कई बार अतिक्रमण संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कार्रवाही की गई र्
शशिकांत दुबे
नायब तहसीलदार
Created On :   22 Sept 2025 2:06 PM IST