Panna News: अजन्मे बच्चे सहित गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाये लापरवाही के आरोप

अजन्मे बच्चे सहित गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाये लापरवाही के आरोप
  • अजन्मे बच्चे सहित गर्भवती महिला की मौत
  • परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाये लापरवाही के आरोप

Panna News: पन्ना शहर के नयापुरवा रानीबाग में एक गर्भवती महिला व उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शोभा कुशवाहा पति पप्पू कुशवाहा उम्र २१ वर्ष प्रसव पीडा होने पर बीते दिवस १९ सितम्बर को सुबह उसके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के द्वारा महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रीवा के लिए १०८ एम्बूलेंस से रेफर किया गया। वहीं रास्ते में ही महिला की हालत काफी गंभीर हो गई जिसकी वजह से सतना जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों के द्वारा जांच उपरांत पाया गया कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। गर्भवती महिला को भी रक्त की कमीं बताई गई थी। चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती महिला का इलाज शुरू किया गया परंतु शाम तक महिला ने भी दम तोड दिया। वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पन्ना अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा प्रसूता का समय पर इलाज नहीं किया गया और न ही उन्हें बच्चे की मौत की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस को तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना के पोस्टमार्टम हाउस में पीएम कार्यवाही करवाते हुए महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Created On :   21 Sept 2025 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story