Panna News: सोलह वर्षीय लड़की का बहादुरी भरा काम, दीवार फांदकर बचाई बच्ची की जान

सोलह वर्षीय लड़की का बहादुरी भरा काम, दीवार फांदकर बचाई बच्ची की जान

Panna News: थाना क्षेत्र के रंजोरपुरवा गांव में 31 अगस्त को एक 16 वर्षीय लडक़ी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक नाबालिग को दरिंदे के चंगुल से बचाया। यह बहादुरी की कहानी गांव की पूनम रैकवार की है। उस दिन पूनम ने एक बच्ची की चीख-पुकार सुनी। जब वह जिस दिशा से आवाज आ रही थी वहां गई तो देखा कि एक 23 वर्षीय युवक मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है। यह देखकर पूनम बिल्कुल नहीं घबराई। उसने तुरंत एक साहसिक कदम उठाया और पांच फिट ऊंची दीवार फांदकर मुकाबला किया। उसने आरोपी को पकड़ा और शोर मचाना शुरू कर दिया।

पूनम के साहस और सूझबूझ से आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सहायता से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूनम रैकवार ने अपनी जान की परवाह किए बिना जिस तरह से बहादुरी का परिचय दिया वह पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है। उसकी बहादुरी ने न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी बचाई बल्कि यह भी दिखाया कि अगर हम ठान लें तो किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा पूनम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि समाज में ऐसी बहादुर बेटियां हैं जो अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस रखती हैं।

Created On :   23 Sept 2025 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story