- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार दो मोटर बाइक आपस में...
Panna News: तेज रफ्तार दो मोटर बाइक आपस में टकराई,एक ही हालत गंभीर

- तेज रफ्तार दो मोटर बाइक आपस में टकराई
- एक ही हालत गंभीर
Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अमानगंज-सिमरिया सडक़ मार्ग पर बीती रात पगरा के पास दो तेज रफ्तार मोटर बाईक आपस में टकरा गई। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 112 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया गया और बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर बताइ गई। जिसे प्राथमिक उपचार देकर तत्काल ही जबलपुर के लिए रवाना किया गया। घटना में घायल हुये युवक का नाम अमित पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी पगरा बताया जा रहा है जो घटना में अत्यधिक घायल है जबकि इनका एक और साथी लोकेंद्र दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी पगरा भी घटना में घायल बताए जा रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष का घटना से कोई भी अब तक नाम और स्थान पता नहीं लग सका क्योंकि वह घटनास्थल से तत्काल भाग निकला है। अब गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के वापस आने पर ही मामले में कानूनी कार्रवाई होने के साथ ही आरोपी युवक का नाम सामने होगा। इस घटना की घटित हो जाने के बाद गांव के पाठक परिवार में भारी दुख का माहौल बताया जा रहा है।
Created On :   22 Sept 2025 2:51 PM IST