Panna News: मृत मवेशी से टकराई मोटर साईकिल युवक घायल कटनी रेफर

मृत मवेशी से टकराई मोटर साईकिल युवक घायल कटनी रेफर
  • मृत मवेशी से टकराई मोटर साईकिल युवक घायल कटनी रेफर
  • मोटर साईकिल चालक गंभीर रूप से घायल

Panna News: शाहनगर से दो किलोमीटर दूर रविवार के रोज सङक दुर्घटना में ङुगरगंवा के समीप मोटर साईकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसा उस उस वक्त हुआ जब 22 वर्ष नवयुवक जितेन्द्र सिंह पिता उदय सिंह मोटरसाईकिल से अपने घर पुरैना गांव बहन के यहां पितृ मोक्ष अमावस्या में भोज करके अपने रगौली जा रहा था तभी ङुगरगंवा मोङ के पास बीच सङक पर दो दिन से मृत गाय पङी हुई थी जिससे युवक की मोटरसाईकिल टकरा गयी हादसे की जानकारी जननी 108 वाहन को दी गयी मौके पर पहुंचे वाहन पायलेट भानेन्द्र सिंह और ईएमटी ब्रजेन्द सिंह पटेल ने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया गया ।

Created On :   22 Sept 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story