Panna News: उच्च शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में पन्ना टॉप पर

उच्च शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में पन्ना टॉप पर

Panna News: मध्य प्रदेश शासन द्वारा जन शिकायतों के निराकरण के लिए स्थापित की गई सीएम हेल्पलाइन १८१ की मासिक ग्रेडिंग २० सितम्बर २०२५ को जारी हुई है। विभाग अनुसार जारी मासिक ग्रेडिंग में उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत ग्रेडिंग में पन्ना जिले को प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पन्ना जिले में उच्च शिक्षा विभाग अंंतर्गत दर्ज हुई शत-प्रतिशत शिकायतो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण होने से जिले को यह उपलब्धी प्राप्त हुई है। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत जिले को प्राप्त होने वाली शिकायतो के निराकरण के लिए एल-१ स्तर पर प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती गिरिजेश शाक्य एल-१ अधिकारी घोषित है वहीं शिकायत के एल-२ स्तर पर निराकरण के लिए शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुुर्वेदी एल-२ अधिकारी है।


सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के लिए संतुष्टि निराकरण के लिए शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ प्राध्यापक एल-२ स्तर पर शिकायतों के नोडल अधिकारी तथा कन्या महाविद्यालय में पदस्थ पुस्तकालय अध्यक्ष नरेश पटेल एल-१ स्तर पर नोडल अधिकारी है। सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में संस्था प्राचार्य के निर्देशन में कडी मेहनत एवं अथक प्रयासों से संतुष्टिपूर्वक शिकायतो का निराकरण उच्च शिक्षा विभाग में हो रहा है जिसके फलस्वरूप इस जिले को पूरे प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग की ग्रेडिंग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीएम हेल्प लाइन उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत पन्ना जिले में एल-१ स्तर पर शिकायत निराकरण के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे नरेश पटेल के उत्कृष्ट कार्य पर जनवरी २०२५ की ग्रेडिंग में उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत पन्ना के टॉप होने पर गणतंत्र दिवस २०२५ के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था।

Created On :   23 Sept 2025 12:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story