Panna News: जपं केन्द्र गुनौर में सम्पन्न हुआ विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर

जपं केन्द्र गुनौर में सम्पन्न हुआ विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर

Panna News: जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर में २० सितम्बर को विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए चिकित्सा मूल्यांकन शिविर कलेक्टर पन्ना के आदेशानुसार तथा जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्व्यक गणेश शंकर शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न किया गया। जिसमें ६ से १६ आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए चिकित्सा मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जनपद शिक्षा केन्द्र गुनौर से दिनेश कुमार द्विवेदी, बीएएसी उमेश कुमार रैकवार, मनोज कुमार गुप्ता, रूपलाल अहिरवार, विनोद कुमार पटेल, एमआरसी छोटेलाल, लेखापाल श्रीमती रीना गुप्ता, पूर्व बीआरसी बिहारीलाल प्रजापति, जनशिक्षक रावेन्द्र सिंह बुंदेला, ईतेश कुमार सोनी, अनुराग विश्वकर्मा, जयपाल सिंह यादव, शिवनारायण शर्मा, नीरज रावत, सुभाष पाठक, हेमंत पाण्डेय, दिव्यांग शिक्षक राहुल पटेल, शिक्षक प्रेम नारायण पटेल, कांति पटेल, प्रसन्न पटेल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

दिव्यांग शिविर में जिला चिकित्सालय पन्ना मेडिकल बोर्ड की ओर से डॉ. जे.पी. प्रजापति, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. आर.के. ठाकुर, डॉ. शुभम तिवारी, डॉ. अपराजिता त्रिपाठी, डॉ. संजय खरे, डॉ. सुरेंद्र सिंह, प्रभारी लिपिक राजेश कुमार रजक, नीरज नामदेव, आशीष द्वारा बच्चों की समस्त प्रकार की दिव्यांगता का परीक्षण किया गया। एल्मिको टीम जबलपुर से गौरव कुमार, कृष्णा गुप्ता, भानु प्रताप, नरेश पाल, अजीत वर्मा के द्वारा लगभग 56 बच्चों को उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में विकासखंड गुनौर अंतर्गत शालाओं में अध्यनरत लगभग 150 बच्चों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों एवं अभिभावकों को भोजन का वितरण किया गया एवं समस्त उपस्थित बच्चों को यात्रा भत्ता का वितरण भी किया गया।

Created On :   23 Sept 2025 12:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story