- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मां ने दो साल की बच्ची की हत्या कर...
Pune City News: मां ने दो साल की बच्ची की हत्या कर की आत्महत्या

भास्कर न्यूज, पुणे। वारजे मालवाडी इलाके में अस्थि विकार से पीड़ित दो वर्षीय बच्ची की उसकी मां ने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मां ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान शारवी आदिनाथ देवडकर (उम्र 2) और उसकी मां छाया आदिनाथ देवडकर (उम्र 28) के रूप में हुई है। इस मामले में बच्ची के पिता आदिनाथ संताराम देवडकर (उम्र 30, निवासी- कारगिल फार्म हाउस के पास, गोकुलनगर पठार, वारजे मालवाडी) ने वारजे मालवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छाया देवडकर के खिलाफ बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, देवडकर परिवार गोकुलनगर पठार क्षेत्र में रहता था। शारवी को अस्थि विकार था और उसका इलाज चल रहा था। बच्ची की बीमारी के चलते मां छाया मानसिक तनाव और अवसाद में थी। शुक्रवार, 2 जनवरी को आदिनाथ काम के सिलसिले में घर से बाहर गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि शारवी घर में पालने में बेसुध पड़ी थी और उसके हाथ-पैर चिपकने वाली टेप से बंधे हुए थे। वहीं, पत्नी छाया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त जानवे और पुलिस निरीक्षक धेंडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया और मां-बेटी दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार से पहले ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शारवी की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
Created On :   3 Jan 2026 3:33 PM IST












