सतना: कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या, सिंहपुर के बौलिहा गांव में सनसनीखेज घटना

कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या, सिंहपुर के बौलिहा गांव में सनसनीखेज घटना
  • कुल्हाड़ी से हमला कर किसान की हत्या
  • सिंहपुर के बौलिहा गांव में सनसनीखेज घटना

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र के बौलिहा गांव में आधा दर्जन लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामजी पुत्र शंखा अहिरवार 40 वर्ष, अपने ही गांव की कौशिल्या कोरी का खेत अधिया पर लेकर कृषि कार्य कर रहा था। मंगलवार सुबह तेज हवा, बारिश और ओले गिरे, जिससे फसलों को काफी नुकसान होने की बात पता चली, तो दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे पत्नी प्रेमाबाई को बताकर रामजी खेत की तरफ निकल गया, जहां आरोपी रामबहोरी अहिरवार, नंदलाल अहिरवार, मुकेश अहिरवार, संदीप अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार और राजेन्द्र अहिरवार चारा उखाड़ रहे थे। यह देखकर युवक ने सभी को खेत से बाहर निकलने के लिए कहा, मगर आरोपी भडक़ गए और लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, उसे मरणासन्न हालत में आरोपी छोडक़र भाग गए।

यह भी पढ़े -गांजा का सेवन करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

अस्पताल में थमी सांसें ---

कुछ देर बाद खेत की मेड़ से गुजर रहे राजा बरगाही ने रामजी को खून से लथपथ देखकर परिजन को सूचित किया, जो मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए, लेकिन सतना पहुंचने के कुछ देर बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक आरोपियों से पूर्व में भी रामजी का विवाद हुआ था। 1 जनवरी को नंदलाल, रामबहोरी और मुकेश ने मृतक के घर आकर गाली-गलौज की थी, जिसकी शिकायत रैगांव चौकी में दर्ज कराई गई थी, इसको लेकर आरोपी रंजिश मानने लगे और इरादतन खेत की फसल नष्ट करने पहुंच गए। उधर घटना सामने आते ही पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर धारा 302 और 34 के तहत कायमी कर 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -महिला से रेप के आरोप पर रोजगार सहायक को भेजा जेल, बीपीएल कार्ड बनवाने की आड़ में की ज्यादती

Created On :   28 Feb 2024 4:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story