सतना: रेलवे प्लेटफार्म पर रील बनाने वाले छात्र-छात्रा पर रेल न्यायालय ने ठोका जुर्माना

रेलवे प्लेटफार्म पर रील बनाने वाले छात्र-छात्रा पर रेल न्यायालय ने ठोका जुर्माना
  • रेल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया गया था।
  • बिना इजाजत फोटोग्राफी और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।
  • एक-एक हजार का अर्थदंड लगाने के साथ भविष्य में ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी

डिजिटल डेस्क,सतना। विगत दिनों सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर कटनी छोर में फिल्मी गाने पर नृत्य करते हुए वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले कॉलेजी छात्र-छात्रा पर रेल न्यायालय जबलपुर ने एक-एक हजार का अर्थदंड लगाने के साथ भविष्य में ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

आरपीएफ टीआई बब्बन लाल ने बताया कि छात्र विशाल विश्वकर्मा 28 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला और कृतिका रत्ना 20 वर्ष, निवासी रामवन, के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया गया था।

उन्होंने कहा कि रेल परिसर एक वर्जित क्षेत्र है, यहां बिना इजाजत फोटोग्राफी और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर दुर्घटनाओं का खतरा रहता है।

Created On :   8 March 2024 12:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story