- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सराफा मार्केट से 5 लाख का सोना लेकर...
Satna News: सराफा मार्केट से 5 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार, पीडि़त व्यापारी ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

Satna News: शहर के सराफा मार्केट में लम्बे समय से पश्चिम बंगाल के कारीगर ज्वेलरी बनाने का काम करते रहे हैं, मगर पिछले कुछ महीनों से एक के बाद एक कई लोग व्यापारियों का कीमती सोना लेकर भाग चुके हैं, जिससे बाजार में हडक़म्प की स्थिति बन गई है। तीन-चार दिन पहले एक और बंगाली कारीगर लगभग 5 लाख का सोना लेकर चम्पत हो गया, जिसकी रिपोर्ट पीडि़त व्यापारी ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पन्नालाल पुत्र रामसजीवन सोनी, निवासी कृष्णा कॉलोनी, थाना कोलगवां, बीते काफी समय से पन्नीलाल चौक में ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान चला रहे हैं, जहां उन्होंने आभूषण बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के पुष्पेन्द्र बैरा को बतौर कारीगर काम पर रखा था, जिसने अपने काम से व्यापारी का भरोसा जीत लिया।
तब मचा हडक़म्प---
इसी विश्वास के चलते लगभग 4 दिन पहले पन्नालाल ने 35 ग्राम सोना आभूषण बनाने के लिए पुष्पेन्द्र को दिया पर वह गुपचुप तरीके से सोना लेकर गायब हो गया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख की बताई गई है। यह पता चलने पर व्यापारी ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो शनिवार शाम को कोतवाली पहुंच गए। कारीगर के भाग जाने की बात फैलते ही पन्नीलाल चौक के एक अन्य व्यापारी भी थाने पहुंच गए, जिनका काफी सोना आरोपी ले गया है। गौरतलब है कि निजाम शेख नामक कारीगर 6 माह पहले कई व्यापारियों से 15 लाख सोना ऐंठ कर भाग चुका है। उसी ने पुष्पेन्द्र को पश्चिम बंगाल से बुलाकर सराफा मार्केट में काम पर लगाया था। इनकी कोई अधिकृत और पुख्ता जानकारी व्यापारियों के पास नहीं है, जिससे पुलिस को फरार आरोपियों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
Created On :   5 Oct 2025 6:07 PM IST