Satna News: आंख में मिर्च डालकर व्यापारियों से लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार

आंख में मिर्च डालकर व्यापारियों से लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो अहम सुराग मिल गया।

Satna News: कोलगवां पुलिस ने आंख में मिर्च डालकर व्यापारियों से 9.50 लाख रुपए की लूट के मामले में फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बाल्मीक साकेत पिता रामलाल 30 वर्ष निवासी रुहिया थाना रामपुर बाघेलान, अंकित उर्फ बंटा पिता जगन्नाथ साकेत 24 वर्ष निवासी मौहरिया थाना अमरपाटन हाल टिकुरिया टोला-लखन चौराहा, फैजान खान उर्फ सोहेल पिता एहसान खान 21 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला, निखिल मलिक पिता रमेश मलिक 25 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला और मो. इरफान पिता अनवार अहमद 20 वर्ष निवासी जवान सिंह कॉलोनी के नाम शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 8.70 लाख रुपए बरामद कर 5 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है।

ये है घटनाक्रम

थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बड़ी हर्दी निवासी मो. नसीम पिता मो. रसीद 30 वर्ष और उसका मामा मकसूद सौदागर भैंस खरीदने-बेचने का कारोबार करते हैं। 27 सितंबर को बड़ी हर्दी बैकुंठपुर से ट्रक में 31 नग भैंस लेकर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिक्री करने के बाद 9.50 लाख रुपए लेकर उसी ट्रक से सतना लौटे। एनएच-39 में कारगिल ढाबा के पास बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक से तीन युवक आए और रीवा की बस के संबंध में जानकारी पूछने लगे। बाइक सवारों ने बातों में उलझाकर आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले।

ट्रक चालक ने रची थी साजिश

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो अहम सुराग मिल गया। ट्रक चालक बाल्मीक साकेत ही मास्टर माइंड निकला। साइबर सेल टीम की मदद से पुलिस ने चालक बाल्मीक साकेत और निखिल मलिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उक्त आरोपियों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार कर लिया। ट्रक चालक ने पहले ही वारदात की साजिश रच ली थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

Created On :   4 Oct 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story