Satna News: मैहर और सतना जिले के दो सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत

मैहर और सतना जिले के दो सडक़ हादसों में 3 लोगों की मौत
पुलिस की समझाइश के बाद यातायात बहाल हुआ। घायल को राहगीरों की मदद से उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराय गया

Satna News: मैहर और सतना जिले के दो अलग-अलग थाना अंतर्गत दो सडक़ हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलों की जांच कर रही है।

केस-1

नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुज कुशवाहा पिता बसंता 22 वर्ष एवं बिट्टू कुशवाहा पिता स्वर्गीय साहौली 35 वर्ष और आशु पिता मन्नू चौधरी 24 वर्ष, तीनों निवासी पोड़ी 2 अक्टूबर को कुलगढ़ी से दशहरा समारोह देखकर बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी नागौद थाना अंतर्गत पोड़ी चौकी के समीप अटरा गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

सडक़ हादसे में अनुज कुशवाहा और बिट्टू कुशवाहा की मौत हो गई, जबकि आशु पिता मन्नू चौधरी घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराय गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

केस-2

नादन-देहात थाना प्रभारी ने बताया कि जमताल तिवासी राजकुमारी कुशवाहा पति हीरामणि कुशवाहा 39 वर्ष, 2 अक्टूबर को शाम तकरीबन 3 बजे अपने बेटे के साथ खेत से घर तरफ लौट रही थी, तभी जमताल के पास रामपुर बघेलान से अमरपाटन की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने महिला को कुचल लिया। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया। उधर आक्रोशित परिजन ने सडक़ पर शव रखकर अमरपाटन-रामपुर मार्ग में जाम लगा दिया। पुलिस की समझाइश के बाद यातायात बहाल हुआ।

Created On :   4 Oct 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story