Satna News: बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही महिला से चेन लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार

बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही महिला से चेन लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार
  • मंगलसूत्र और बाइक समेत 2.20 लाख का सामान जब्त
  • पीडि़ता ने तुरंत ही फोन पर सूचना देने के साथ थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई
  • दोनों आरोपियों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

Satna News: बेटे के साथ स्कूटर पर जा रही महिला से चेन स्नेचिंग के दो अरोपियों को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि रहिकवारा निवासी बेबी पति महेश रजक 35 वर्ष, अपने बेटे कान्हा रजक के साथ 13 मई को एक शादी समारोह के लिए अमदरी जा रही थी।

शाम तकरीबन साढ़े 4 बजे जब दोनों लोग कुलगढ़ी के आगे पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने स्कूटी का बम्पर टूटने की बात कही, जिससे घबरा कर महिला ने गाड़ी रोक दी और नीचे उतरकर जायजा लेने गली, तभी एक बदमाश ने अचानक झपट्टा मारकर गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया और बाइक पर बैठकर भाग गया।

पीडि़ता ने तुरंत ही फोन पर सूचना देने के साथ थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर जांच शुरू कर दी गई।

ऐसे मिला सुराग

महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस की एक टीम को जांच के लिए दौड़ाया गया, जिसने 5 दिन के अंदर ही मुखबिरों के साथ मिलकर जानकारी जुटाई तो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए बाइक क्रमांक एमपी 35 जेडडी 6824 में सवार दो लोगों को प्रमुख संदेही के तौर पर चिन्हित कर लिया। इसी बीच गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर से एक संदेही की पहचान वीरेन्द्र उर्फ वीरू उर्फ मयंक पुत्र रामचरण चौबे 25 वर्ष, निवासी फुलदरी, थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना के रूप में की गई।

आरोपियों तक पहुंची पुलिस

प्रमुख संदेही को रविवार की देर शाम नागौद में दूसरी वारदात से पहले पकड़ लिया गया, तब वीरू के साथ अजय पुत्र जयकरण सोनी 21 वर्ष, निवासी भरहुत, थाना उचेहरा भी मौजूद था। दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने लूट का जुर्म स्वीकार कर लिया।

उनके कब्जे से एक लाख कीमत का मंगलसूत्र और वारदात में प्रयुक्त 1.20 लाख की बाइक को जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

Created On :   20 May 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story