Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती में महिला को गोली मारने का मामला

कोलगवां थाना अंतर्गत नईबस्ती में महिला को गोली मारने का मामला
  • हमलावरों को कट्टा बेचने का आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी के खिलाफ पूर्व से दर्जनों गंभीर अपराध शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
  • इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत हनुमान नगर-नईबस्ती में 12 मई की शाम को खरीदारी करने निकली अनीता सिंह पति नंदकिशोर बरगाही 50 वर्ष, पर चाकू से हमला करने के बाद गोली मारने की घटना में चौथे आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू उर्फ माया शंकर मिश्रा पुत्र हरिशंकर मिश्रा 38 वर्ष, निवासी परखरा, जिला बलिया (यूपी) हाल टपरिया बस्ती, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि पूर्व में दो नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी रवि मिस्त्री पुत्र रमेश रैकवार 21 वर्ष, ने वारदात में प्रयुक्त कट्टा माया शंकर से खरीदने का खुलासा किया था, जिस पर उसे भी आरोपी बनाते हुए पकड़ लिया गया।

आरोपी के खिलाफ पूर्व से दर्जनों गंभीर अपराध शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

Created On :   16 May 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story