Satna News: जैतवारा के रास्ते पर हटिया गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 10 घायल

जैतवारा के रास्ते पर हटिया गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, 10 घायल
  • सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया
  • बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो दर्जन को चोटें आई थीं।
  • कुछ देर में ही सिविल लाइन और जैतवारा की पुलिस टीमें 4 एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गईं।

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत हटिया गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि नंदिनी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0609 सतना से सवारी लेकर जैतवारा की तरफ जा रही थी।

बुधवार शाम को तकरीबन 6 बजे हटिया गांव के पास पहुंचते ही चालक की लापरवाही से तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चारों पहिए ऊपर हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आसपास के ग्रामीण और राहगीर ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर में ही सिविल लाइन और जैतवारा की पुलिस टीमें 4 एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गईं।

4 पीड़ित रीवा रेफर

बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से दो दर्जन को चोटें आई थीं। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के चलते 4 पीडि़तों को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया, जबकि 6 को यहीं पर भर्ती रखा गया है। वहीं अन्य घायल यात्रियों को छुट्टी दे दी गई।

उधर दुर्घटना की खबर लगने पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और एसपी आशुतोष गुप्ता ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछते हुए मेडिकल टीम से मरीजों की स्थिति पर चर्चा की, तो मौके पर गए पुलिसकर्मियों से हादसे के कारणों की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

बस की फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस रद्द

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने दुर्घटना के बाद सामने आए तथ्यों को देखते हुए कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आरटीओ संजय श्रीवास्तव को बस की फिटनेस और आरोपी ड्राइवर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दे दिए, जिस पर आरटीओ ने देर शाम को ही आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

Created On :   15 May 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story