Satna News: राम वनगमन मार्ग पर ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, डॉक्टर समेत 2 घायल

राम वनगमन मार्ग पर ट्रक ने दो कारों को मारी टक्कर, डॉक्टर समेत 2 घायल
  • पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई।
  • दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ मार्ग से हटवाने के प्रयास शुरू किए गए

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत राम वनगमन मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक एक के बाद एक 2 कारों को टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में डॉक्टर समेत दो लोग घायल हो गए, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में तैनात डॉ. करुणेन्द्र सिंह परिहार 42 वर्ष, हमेशा की तरह शुक्रवार शाम को ड्यूटी के बाद कार से सतना लौट रहे थे।

तकरीबन साढ़े 7 बजे जब वह करारी नदी पुल के पास पहुंचे, तभी सतना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी पूरी तरह घूम गई। वहीं इस घटना के बाद भागने की कोशिश में आरोपी ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ाते हुए एक सफारी गाड़ी को भी ठोक दिया और मैहर की तरफ भाग निकला।

सफारी में यूपी के चित्रकूट जिला अंतर्गत मानिकपुर निवासी लवकुश द्विवेदी अपनी पत्नी माया द्विवेदी और अन्य परिजनों के साथ कटनी में वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर जा रहे थे। दुर्घटना में माया द्विवेदी को गंभीर चोटें आई हैं।

ट्रक और ड्राइवर की तलाश शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई। इसी के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ मार्ग से हटवाने के प्रयास शुरू किए गए, तो वहीं फरार ट्रक और चालक की धरपकड़ के लिए मैहर, नादन और अमरपाटन पुलिस को अलर्ट किया गया है।

Created On :   10 May 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story