- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैक्टर के टूल बॉक्स का लॉक तोडक़र...
Satna News: ट्रैक्टर के टूल बॉक्स का लॉक तोडक़र 50 हजार ले उड़े बाइक सवार बदमाश

- पहली घटना में 3 महिलाओं के गिरोह ने हाथ साफ किया तो दूसरे मामले में बाइक सवार दो बदमाश शामिल थे।
- चोरी का पूरा घटनाक्रम भी एक कैमरे में कैद हो गया, जिसके जरिए अब आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।
Satna News: बैंकिंग संस्थानों में असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए समय-समय पर की जाने वाली पुलिस की सरप्राइज विजिट कोई असर नहीं छोड़ पा रही है, जिसके प्रमाण मैहर में दो बहनों से 50 हजार की चोरी के बाद अमरपाटन कस्बे में किसान के साथ ऐसी ही वारदात घटित हो गई, फर्क सिर्फ इतना रहा कि पहली घटना में 3 महिलाओं के गिरोह ने हाथ साफ किया तो दूसरे मामले में बाइक सवार दो बदमाश शामिल थे।
अमरपाटन में दिनदहाड़े वारदात
अमरपाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धौरहरा निवासी शैलेश त्रिपाठी मंगलवार को ट्रैक्टर से बाजार आए थे, जहां सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्टेट बैंक में संचालित अपने अकाउंट से 50 हजार रुपए निकाली और बैग में डालकर ट्रैक्टर के टूल बॉक्स में रख दिए। इतना ही नहीं बॉक्स में ताला भी लगा दिया, लेकिन बैंक से निकलकर जब घर जाते समय बाजार में कुछ सामान लेने के लिए रुके, तभी एसबीआई की ब्रांच से ही रेकी कर पीछे लगे बाइक सवार बदमाशों में से एक नीचे उतरा और पलक झपकते ही टूल बॉक्स का लॉक तोडक़र पैसों से भरा बैग निकाल लिया। बैग हाथ में आते ही आरोपी पहले से बाइक लेकर तैयार बदमाश के साथ रफूचक्कर हो गया।
सीसीटीवी में दिखे आरोपी
इधर जब शैलेश त्रिपाठी ट्रैक्टर के पास लौटे तो टूल बॉक्स खुला देखकर उनके होश उड़ गए। आसपास तलाश करने के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसकी जांच में जुटी पुलिस को बैंक से लेकर घटना स्थल और नगर में कई अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार बदमाश नजर आए। चोरी का पूरा घटनाक्रम भी एक कैमरे में कैद हो गया, जिसके जरिए अब आरोपियों को पकडऩे की कोशिश की जा रही है।
Created On :   8 May 2025 1:38 PM IST