- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिंहपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव...
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव में सरहंगों ने लगाई आग, दो दुकान और घर जले

- पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
- आरोपियों ने जमकर गाली-गलौज की और उत्पात मचाने के बाद वहां से चले गए
Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र के उसरहा गांव में उधारी पर सामान नहीं देने से नाराज सरहंगों ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए दो दुकानों में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हो गया। पुलिस ने बताया कि बीती रात करुण कुशवाहा जब अपनी दुकान पर बैठा था, तभी भाजीखेर निवासी नमो सिंह बघेल, ओम सिंह बघेल और प्रबल सिंह बघेल ने कुछ सामान देने के लिए कहा, मगर दुकानदार ने उधारी पर सामग्री देने से इनकार कर दिया।
जिसको लेकर आरोपियों ने जमकर गाली-गलौज की और उत्पात मचाने के बाद वहां से चले गए, लेकिन देर रात आरोपी वापस लौटे और करुण की दुकान को आग के हवाले कर दिया, जिसकी लपटें पीछे बने उसके घर समेत पड़ोसी कंधी लाल वर्मा की दुकान और घर तक पहुंच गईं।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
आग की लपटें तेज होते ही घरों के अंदर मौजूद दोनों परिवारों ने बाहर निकलकर जान बचाई और पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन दमकल आने के पहले ही दुकान और गृहस्थी नष्ट हो चुकी थी। आगजनी में कपड़े, बर्तन, अनाज और बाइक भी जल गई।
पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   7 May 2025 5:25 PM IST