- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- थाने में हेड कांस्टेबल को गोली...
Satna News: थाने में हेड कांस्टेबल को गोली मारने का आरोपी शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

- थाने में हेड कांस्टेबल को गोली मारने का आरोपी शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार
- कोटर थाना इंचार्ज की बुलेट प्रूफ जैकेट झेल गई आरोपी का पहला फायर
Satna News: जैतवारा थाने की बैरक में घुसकर 28 अप्रैल की रात हेड कांस्टेबल प्रिंस कुमार गर्ग (36) को गोली मारकर फरार हुए 30 हजार के इनामी आरोपी आदर्श उर्फ अच्छू शर्मा पुत्र विवेक शर्मा 20 वर्ष, निवासी मेहुती, को पुलिस ने 5 दिन की खोजबीन के बाद अंतत: 2 मई की रात को तकरीबन ढाई बजे कोटर क्षेत्र में टिकुरी-अकौना मार्ग में स्थित ईंट-भट्ठे के पास शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 3 खोखे जब्त करते हुए कोटर थाने में हत्या की कोशिश और आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।
दोनों तरफ से 8 राउंड फायरिंग के बाद काबू में आया आरोपी ---
पुलिस ने बताया कि लगातार चल रही तलाश के बीच मुखबिर से मिली सूचना पर जब रामपुर टीआई संदीप चतुर्वेदी और कोटर थाना इंचार्ज दिलीप मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें घेराबंदी करते हुए भट्ठे के करीब पहुंचीं, तो आरोपी अच्छू शर्मा ने सामने की तरफ से आगे बढ़ रहे दस्ते पर फायर झोंक दिया, जिस पर गोली कोटर थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। आरोपी के फायर खोलते ही पुलिसकर्मियों ने भी मोर्चा ले लिया और घने अंधेरे से जूझते हुए जवाब देने लगे। लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में आरोपी ने 3 राउंड फायर किए, तो वहीं पुलिस पार्टी ने 5 फायर किए, जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। तब पुलिसकर्मियों ने आगे बढ़ते हुए आरोपी अच्छू को दबोच लिया और आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी के निशाने पर रहे कोटर थाना इंचार्ज दिलीप मिश्रा को प्राथमिक जांच के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम ---
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एसपी आशुतोष गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर थाना प्रभारी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ पूरी टीम को इस सफलता पर बधाई दी, वहीं आरोपी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। उनके साथ सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान और सिटी कोतवाल रावेन्द्र द्विवेदी भी मौजूद रहे। आरोपी की गिरफ्तारी पर आईजी गौरव राजपूत ने 30 हजार का इनाम घोषित किया था, जो कि पुलिस टीम को प्रदान किया जाएगा। वहीं एसपी ने भी अलग से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   4 May 2025 2:30 PM IST