Panna News: पवई पुलिस की गर्मी में सराहनीय पहल, थाना परिसर के बाहर शीतल जल की कराई व्यवस्था

पवई पुलिस की गर्मी में सराहनीय पहल, थाना परिसर के बाहर शीतल जल की कराई व्यवस्था
  • पवई पुलिस की गर्मी में सराहनीय पहल
  • थाना परिसर के बाहर शीतल जल की कराई व्यवस्था

Panna News: भीषण गर्मी में आम नागरिकों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पवई पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्ण थोटा के मार्गदर्शन में थाना परिसर के बाहर शीतल जल से भरे मटके रखवाए गए हैं। नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि यह कदम प्यासे राहगीरों, मजदूरों, छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है और पुलिस व जनता के बीच अपनत्व बढ़ा रहा है। इस मानवीय प्रयास की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।

Created On :   3 May 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story