- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम भरवारा के निस्तारी तालाब से...
Panna News: ग्राम भरवारा के निस्तारी तालाब से पानी पीकर लौटी भैंसों की हुई मौत, तालाब में कीटनाश्क दवा डालने की आशंका

- ग्राम भरवारा के निस्तारी तालाब से पानी पीकर लौटी भैंसों की हुई मौत
- तालाब में कीटनाश्क दवा डालने की आशंका
Panna News: ग्राम पंचायत भरवारा के सोहन लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि ०२ मई मेरी दो भैंसें ग्राम के पास ही बने निस्तारी तालाब में पानी पीने के लिए गई हुई थी और वह पानी पीकर लौटी उसके बाद से ही भैंसों की हालत बिगडऩे लगी और वह रामहाने लगी इसके बाद ग्रामवासियों को इसकी जानकारी दी गई। कुछ समय बाद मेरी दो भैंस की मौत हो गई। वही सोहन लोधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम के निस्तारी तालाब में कुछ लोगों द्वारा लगे कमल के पत्तों को नष्ट करने के लिए कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जा रहा है उसी के कारण मेरी भैंस की मौत हुई है क्योंकि मेरी भैंस ने निस्तारी तालाब का पानी पिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पीडित द्वारा इसकी सूचना रैपुरा थाना पुलिस को दी गई। जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाने उपरांत रिपेार्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की बात कही।
Created On :   4 May 2025 2:11 PM IST