- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ़ पुलिस ने नौकरी के नाम पर...
Panna News: अजयगढ़ पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

- अजयगढ़ पुलिस ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी
- आरोपी को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
- नौकरी का झांसा देकर 7500 रूपए व मोटरसाइकिल लेकर हुआ था फरार
Panna News: थाना अजयगढ में एक फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ३० अप्रैल २०२५ को करतल उत्तर प्रदेश में उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम सीताराम पटेल बताया। उसने फरियादी से पूंछा कि वह क्या काम करता है तो फरियादी ने बताया कि वह हैदराबाद में मजदूरी करता है और क्रेन मशीन चलाना भी सीख रहा है। तब उस व्यक्ति ने कहा कि वह इतनी दूर क्यों काम करता है वह उसे अजयगढ़ में ही एलएनटी मशीन चलाने की नौकरी दिलवा देगा। इसके बाद ३० अप्रैल 2025 को दोपहर में उसने फरियादी को अजयगढ़ के किशनपुर पेट्रोल पंप पर बुलाया और कहा कि वह उसे नौकरी के लिए मैनेजर से मिलवा देगा। उसने यह भी कहा कि क्या उसके पास कुछ रुपये हैं क्योंकि एलएनटी में पेट्रोल के लिए ड्रम खरीदना है और वह अभी एटीएम से पैसे निकालकर वापस कर देगा। फरियादी ने उसे 7500 दे दिए जिसके बाद वह उसकी मोटरसाइकिल लेकर एटीएम से पैसे लाने की बात कहकर चला गया और वापस नहीं आया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध ३१८(२), ३१८(४) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान व एसडीओपी अजयगढ़ राजीव सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक बखत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की तलाश शुरू की व मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इस कार्य में सायबर पुलिस पन्ना की भी सहायता ली गई। जिसके परिणामस्वरूप थाना प्रभारी अजयगढ़ को मुखबिर द्वारा उक्त व्यक्ति सीताराम पटेल पिता इन्द्रपाल पटेल उम्र 30 वर्ष, निवासी जुडगुडु थाना बंशिया जिला छतरपुर के कस्बा अजयगढ़ में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को माधवगंज बीरा रोड से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से फरियादी के 7000 रूपए नकद एवं मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बीरा उप निरीक्षक रवि सिंह जादौन, सहायक उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंंह, प्रधान आरक्षक शंकर प्रताप सिंह, आरक्षक भूरी सिंह, मनोज पटेल, रोहित शिवहरे, शुभम शुक्ला एवं साइबर सेल पन्ना टीम का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   3 May 2025 3:47 PM IST