- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 2...
Panna News: शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

- शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 2 मई को
- लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया
Panna News: शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष भी ०2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। इस मौके पर एक पेड लाडली लक्ष्मी के नाम थीम पर पौधरोपण भी हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में परियोजना अधिकारी कार्यालय पन्ना शहरी के परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चन्द्रप्रभा तिवारी, शशि परमार, पूनम यादव सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह, सहायक संचालक ज्योति पाण्डेय, परियोजना अधिकारी किरण खरे, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर कविता पाण्डेय, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दिव्यांशी चौधरी एवं हर्षिता अहिरवार को लाडली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज की 11 बालिकाओं को शिक्षा, खेल एवं पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशास्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। लाडली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम का संचालन लाडली बालिका दिव्यांशी शर्मा और मितांशी रैकवार ने किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
Created On :   4 May 2025 1:53 PM IST