Satna News: जनसुनवाई को गंभीरता से नहीं लेेने पर डीआईओ का एक हफ्ते का वेतन कटा

जनसुनवाई को गंभीरता से नहीं लेेने पर डीआईओ का एक हफ्ते का वेतन कटा
  • पीडब्ल्यूडी-एनच के जीएम को नोटिस
  • नर्मदा घाटी विकास के मुद्दे पर भू अर्जन अधिकारी को 87 अवार्ड के लिए फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Satna News: जनसुनवाई और समय सीमा के प्रकरणों को गंभीरता से नहीं लेने पर कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने एनआईसी की डीआईओ परमीत कौर का एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तिथि अंकन कराने की हिदायत भी दी। कलेक्टर ने आवेदन पत्रों में दी गई तारीख और समय लाइन पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं होने पर भी सख्त आपत्ति जताई। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग (एनएच) के महाप्रबंधक शंकर लाल को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब लेने के निर्देश भी दिए हैं।

धारा-19के प्रकाशन की हिदायत:

समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सतना-पन्ना रेल खंड में भू अर्जन के प्रकरणों में एसडीएम नागौद को अगले हफ्ते तक धारा 19 का प्रकाशन हर हाल में कराए जाने की हिदायत दी। साथ ही नर्मदा घाटी विकास के मुद्दे पर भू अर्जन अधिकारी को 87 अवार्ड के लिए फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने उरदना, खूंझा, बिहटा के स्वास्थ्य केंद्रों एवं मझगवां और नागौद तहसील में जमीन संबंधी कठिनाइयों का निराकरण कराने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए।

पौधरोपण की प्लानिंग तलब

कलेक्टर ने गंगा जल संवर्धन अभियान एवं जिले में प्रस्तावित पौधरोपण कार्यक्रम की कार्ययोजना एक सप्ताह के अंदर जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबूपुर पंचायत के देवरा में पेयजल टंकी के निर्माण में भूमि संबंधी कठिनाइयों संबंधी रिपोर्ट शाम तक मांगी।

कलेक्टर ने खेल अधिकारी को कहा कि खेल मैदान और स्टेडियम में खिलाडिय़ों की खेल संबंधी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, आरएन खरे और राहुल सिलाडिया समेत अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Created On :   6 May 2025 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story