Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बरेठिया के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत

नागौद थाना अंतर्गत बरेठिया के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत
  • सडक़ हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
  • पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत बरेठिया के पास रविवार को रात तकरीबन 8 बजे तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार रामनरेश दाहिया पिता रामकिशोर एवं बृजेश दाहिया पिता रामखेलावन दाहिया निवासी जिगदहा, थाना देवेन्द्र नगर, जिला पन्ना की मौत हो गई। मृतक आपस में चचेरे भाई थे।

पुलिस ने बताया कि रामनरेश और बृजेश सतना से बाइक में सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सडक़ दुर्घटना में जहां रामनरेश की मौके पर मौत हो गई, वहीं नागौद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर बृजेश दाहिया की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही सांसें थम गईं।

सडक़ हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

Created On :   12 May 2025 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story