Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर की सीने में गोली लगने से मौत

चित्रकूट थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर की सीने में गोली लगने से मौत
  • छत पर मिली लाश, पैरों के पास पड़ा था कट्टा
  • फॉरेंसिक पड़ताल के बाद पुलिस ने डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया
  • घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से मुआयना करते हुए जरूरी साक्ष्य संकलित किए

Satna News: चित्रकूट थाना अंतर्गत कामतन बाजार निवासी जमीन कारोबारी लाला उर्फ राधाकृष्ण पुत्र महेश हलवाई 55 वर्ष, की लाश अपने ही घर की छत पर खून से लथपथ हालत में मिली, जिसके सीने में गोली लगी थी। पैरों के पास 315 बोर का एक कट्टा पड़ा मिला, जिसमें खाली खोखा फंसा हुआ था, वहीं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। इस संबंध में टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि राधाकृष्ण प्रसाद की दुकान चलाने के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था।

वह अपने भतीजे अभिषेक गुप्ता के साथ रहता था। 7 मई की रात को खाना खाने के बाद तकरीबन 12 बजे चाचा-भतीजा एक ही कमरे में सोने चले गए, लेकिन जब गुरुवार सुबह अभिषेक की नींद खुली तो वह कमरे में अकेला था। उसने तुरंत बाहर निकलकर घर और मोहल्ले में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच लगभग साढ़े 7 बजे जब वह छत पर पहुंचा तो चाचा राधाकृष्ण हलवाई की लाश औंधे मुंह पड़ी मिली। छत पर काफी खून फैला हुआ था, वहीं पैरों के पास कट्टा भी पड़ा था। यह देखकर सकते में आए युवक ने फौरन पुलिस को सूचित कर दिया।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटनाक्रम की खबर लगते ही टीआई डीआर शर्मा मौके पर पहुंच गए, तो वहीं जिला मुख्यालय से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र सिंह और उनके सहयोगी प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा के साथ फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड को बुला लिया। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से मुआयना करते हुए जरूरी साक्ष्य संकलित किए, तो आसपास के इलाके को भी खंगाला।

प्रथम दृष्टया खुद से सीने में गोली मारकर खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। फॉरेंसिक पड़ताल के बाद पुलिस ने डॉक्टर टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया, तो कट्टा-कारतूस और खाली खोखे को कब्जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Created On :   9 May 2025 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story