Satna News: शहर में घूम रहा था जिला बदर बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शहर में घूम रहा था जिला बदर बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • आदेश के उल्लंघन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कायमी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
  • गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Satna News: कोलगवां पुलिस ने जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर शहर में घूम रहे आरोपी अंशू उर्फ शिवांक सिंह पुत्र नंदकिशोर बरगाही 25 वर्ष, निवासी रघुनाथपुर, जिला सीधी, हाल हनुमान नगर-नईबस्ती, को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

आरोपी के खिलाफ पूर्व से कोलगवां समेत शहर के अन्य थानों में गाली-गलौज, मारपीट समेत कई तरह के अपराध दर्ज हैं, जिसके चलते एसपी आशुतोष गुप्ता के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी के कार्यालय से आरोपी को एक वर्ष की अवधि के लिए सतना समेत सीमावर्ती 7 जिलों से बाहर जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह चोरी-छिपे वापस आकर शहर में ही घूमने लगा।

यह खबर लगने पर गुरुवार सुबह गल्ला मंडी के पास दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया। आदेश के उल्लंघन पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कायमी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। दो माह पहले ही आरोपी के भाई की हत्या हुई थी, जबकि चार दिन पूर्व उसकी मां पर जानलेवा हमला किया गया था।

Created On :   16 May 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story