- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- एटीएम से कैश की चोरी नाकाम,...
Satna News: एटीएम से कैश की चोरी नाकाम, प्राइवेट गार्ड की सक्रियता से टली वारदात

- सीसीटीवी में दिखे 3 नकाबपोश
- बूथ में मौजूद बदमाशों को जब पकड़े जाने का खतरा महसूस हुआ तो आनन-फानन चंपत हो गए।
- पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एटीएम की तलाशी ली तो एक थैला बरामद हुआ
Satna News: अमरपाटन कस्बे में एटीएम काटकर नकदी पार करने की कोशिश एक चौकीदार की सक्रियता से नाकाम हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतना रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के बगल में ही एटीएम बूथ लगा है, जहां बीती रात 3 नकाबपोश आ धमके और शटर गिराकर मशीन को काटने की तैयारी करने लगे, तभी आसपास के दुकानों की रखवाली के लिए व्यापारियों की तरफ से तैनात प्राइवेट गार्ड को एटीएम में कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ तो उसने सीटी बजाने के साथ फोन पर पुलिस को सूचित कर दिया। उधर बूथ में मौजूद बदमाशों को जब पकड़े जाने का खतरा महसूस हुआ तो आनन-फानन चंपत हो गए।
मशीन काटने का सामान बरामद
कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एटीएम की तलाशी ली तो एक थैला बरामद हुआ, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक रिचार्जेबल, ग्लैडर मशीन, प्लास और हथौड़ी रखी हुई थी। थैले को जब्त कर पुलिस ने नगर में अन्य स्थानों पर लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले हैं, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
गौरतलब है कि पूर्व में अमरपाटन कस्बे से एक एटीएम मशीन को चार पहिया वाहन के जरिए उखाडक़र बदमाश ले गए थे, जो आज तक पकड़े नहीं गए।
Created On :   15 May 2025 6:44 PM IST