- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पटवारी के सूने घर का ताला तोड़कर...
Satna News: पटवारी के सूने घर का ताला तोड़कर गहनों की चोरी

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर के पीछे अमृत कॉलोनी में पटवारी के सूने घर का ताला तोडक़र चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत कपड़े चोरी कर लिए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बारीकला में पदस्थ पटवारी रामशिरोमणि डोहर विगत दिवस पत्नी और परिजनों के साथ अपने गांव मोहनिया-कोटर, चले गए थे। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने मेन गेट समेत अंदर के दरवाजों पर लगे ताले तोडक़र सभी कमरों में रखा सामान उलट-पलट दिया, तो आलमारी का लॉक खोलकर सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े और अन्य कीमती सामान समेटकर भाग गए।
पड़ोसियों से मिली खबर
रविवार सुबह पड़ोसियों ने जब घर के दरवाजे खुले देखे तो फोन पर पटवारी को सूचित किया। जिन्होंने बेटी के साथ आनन-फानन सतना लौटकर नुकसान की जानकारी जुटाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए चोरों को चिन्हित कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वारदात में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।
Created On :   6 Oct 2025 1:34 PM IST