- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों...
Satna News: महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने उड़ाए 35 हजार

Satna News: नागौद कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर महिला के बैंक अकाउंट से 35 हजार रुपए निकाल लिए। यह वारदात सामने आते ही पीड़िता ने कार्ड ब्लॉक कराने के साथ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सविता पति रमाशंकर कुशवाहा, निवासी नागौद, बीते शनिवार की सुबह पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड लेकर सिंहपुर चौराहे के पास एसबीआई एटीएम बूथ पर पहुंची, जहां पहले से दो अज्ञात लोग मौजूद थे, जिन्होंने मदद के बहाने महिला से बातचीत करते हुए उसका पासवर्ड देख लिया और बातों बातों में कार्ड भी बदल लिया। उधर पैसे निकालने के बाद सविता घर लौट गई, लेकिन कुछ देर बाद ही जब मोबाइल पर पैसे कटने के कई मैसेज आए तो उनके होश उड़ गए। तब उन्होंने अपने पास मौजूद कार्ड देखा जो किसी और के नाम पर था। ऐसे में महिला ने फौरन बैंक पहुंचकर कार्ड ब्लाक कराया और थाने में भी लिखित शिकायत कर दी।
सीसीटीवी में दिखे 2 ठग
ठगी की वारदात सामने आते ही पुलिस ने एटीएम बूथ पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक महिला से बात करते नजर आए, पीडि़ता से उनकी शिनाख्त भी कराई गई। उक्त फुटेज के सहारे ही अब पुलिस टीम शातिर जालसाजों की तलाश में जुट गई है।
बढ़ रहे जालसाजी के मामले
गौरतलब है कि तीन दिन पहले सिटी कोतवाली क्षेत्र में अस्पताल चौक के पास टायर खरीदने आए बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने 45 हजार रुपए पार कर दिए थे, मगर उनका भी अब तक पता नहीं चला है। पिछले कुछ दिनों से तंत्र-मंत्र का डर दिखाकर और एटीएम बदलकर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं, लेकिन पुलिस के पास इन वारदातों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने का कोई ठोस प्लान नजर नहीं आ रहा है।
Created On :   6 Oct 2025 1:22 PM IST