Satna News: कार की ठोकर से स्कूटी सवार भाई-बहन घायल

कार की ठोकर से स्कूटी सवार भाई-बहन घायल
गंभीर चोट के चलते युवती सतना रेफर

Satna News: नागौद कस्बे में तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से स्कूटी सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि कृष्णा पुत्री राज ललन बागरी 18 वर्ष, निवासी हरदुआ मोहल्ला, अपने भाई राज बागरी के साथ रविवार शाम को स्कूटी से पन्ना रोड पर जा रही थी, तभी एसडीओपी कार्यालय के सामने कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 9023 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मारते हुए स्कूटी को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिस पर तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर पर गंभीर चोट के चलते कृष्णा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कार को जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Created On :   6 Oct 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story