Satna News: हरियाली अमावस्या पर चित्रकूट पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु

हरियाली अमावस्या पर चित्रकूट पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु
  • लगभग 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने चित्रकूट पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
  • प्रशिक्षित जवानों को जीवनरक्षक उपकरणों के साथ अलर्ट पर रखा गया था।

Satna News: हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुण्य सलिला मां मंदाकिनी में स्नान और कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा के लिए पवित्र नगर चित्रकूट में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

श्रावण मास में पड़ रही अमावस्या में लगभग 5 लाख से ज्यादा भक्तों ने चित्रकूट पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन का अमला तैनात रहा।

मंदाकिनी नदी के जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ और होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों को जीवनरक्षक उपकरणों के साथ अलर्ट पर रखा गया था।

प्रशासन की सक्रियता और सतर्कता के चलते कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय घटनाक्रम की बात सामने नहीं आई।

Created On :   25 July 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story