- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घटना के 12 घंटे बाद कराया गया...
Satna News: घटना के 12 घंटे बाद कराया गया नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम

- बीएसएनएल कार्यालय की बाउंड्रीवॉल गिरने से लडक़ी की मौत का मामला
- जर्जर बाउंड्रीवॉल के गिरने की आशंका को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया गया था
- घटना को लेकर लडक़ी के परिजनों और स्थानीय लोग खासे आक्रोशित
Satna News: मैहर नगर के सराय मोहल्ला में गुरुवार की रात को बीएसएनएल कार्यालय की जर्जर बाउंड्रीवॉल गिरने से मृत 17 वर्षीय नेहा कपाडिय़ा के शव का पोस्टमार्टम घटना के 12 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे काफी जद्दोजहद के बाद कराया गया, जिसके बाद परिजन लाश लेकर प्रयागराज रवाना हो गए। इस घटना को लेकर नाबालिग के परिजनों समेत मोहल्ले के लोगों में खासी नाराजगी थी।
पहले तो काफी देर तक घर के लोग शव परीक्षण के लिए ही राजी नहीं थे, मगर जब जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया, तब जाकर परिजन सामने आए। इससे पूर्व जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से मृतका के परिजनों को 1 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
क्या है मामला
गौरतलब है कि गुरुवार की रात को तकरीबन 10 बजे सराय मोहल्ला में बीएसएनएल कार्यालय की 10 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल अचानक धराशायी हो गई, जिसके मलबे में दबने से 17 वर्षीय नेहा समेत एक गाय की मौत हो गई थी।
घटना को लेकर लडक़ी के परिजनों और स्थानीय लोग खासे आक्रोशित थे। उनका आरोप था कि जर्जर बाउंड्रीवॉल के गिरने की आशंका को देखते हुए नगर पालिका सीएमओ को अवगत कराया गया था, मगर उन्होंने मुआयना करने के अलावा कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे यह हादसा हो गया और एक बेकसूर की जान चली गई।
Created On :   26 July 2025 1:54 PM IST














